...

2 views

जिंदगी की राहें
सूरज उगते ही, दिन की शुरुआत होती है,
आंखों में ख्वाबों की थोड़ी सी सूरत होती है।
कुछ पल ऐसे होते हैं, जो रुक कर बीत जाते हैं,
लेकिन हर लम्हा एक नई शुरुआत होती है।

कभी हंसी की मिठास, कभी थोड़ा सा ग़म,
हर रास्ता अपने में कुछ खास ही लगता है हम।
दोस्ती के रंगों में रची हुई बातें,
उनमें छुपी होती हैं कई छोटी सी बातें।

सपनों की राहें...