...

6 views

वीर पुत्र

है हिम्मत तुम में तुम वीर पुत्र
चल दो चल दो तुम वीर पुत्र
रख कर मन मे तुम धीर पुत्र
चलो कदम कदम धर चीर पुत्र
हाथो में ले शमशीर पुत्र
दे न्याय दीनो को बन पीर पुत्र
बढ़ चलो पवन सा तीव्र पुत्र;
बढ़ चलो पवन सा तीव्र पुत्र|

आखों में लेकर एक ज्वाला
कर दूर जहान का अंधियारा
धर रूप श्यामल काला काला
किरणों सा कर तू उजाला
रणभूमि में बन रणवीर पुत्र
दे न्याय दीनो को बन पीर पुत्र
बढ़ चलो पवन सा तीव्र पुत्र;
बढ़ चलो पवन सा तीव्र पुत्र|





© divya mani tripathi