...

23 views

एक मेरा प्यार
वो हर रोज आती है सामने मेरे,
न जाने क्यों में कुछ बोल न पाता.
घबरा जाता देख उसे मे,
कुछ तो बात है उस मे.
निकला में उसकी गली से,
न जाने क्यों हड़बड़ा जाता.
उसे सब पता है ऐसा मुझे लगता है,
उसकी एक नजरों के देखने पर.
फिर भी ना जाने में कुछ बोल ना पाता........