छोटी-छोटी बातों का महत्व
#LittleThings छोटी छोटी बातें जीवन में बहुत महत्व रखती है, बस उन छोटी बातों को ध्यान में रखते चलिए, वक्त वक्त पर समझते रहिए, छोटी छोटी बातें बडे कारनामे करती है ,जीवन को बहुत ऊंचे मुकाम पर ले जाती है ,जब भी घर में बडे किसी छोटी बात की और ध्यान देने के लिए कहते हैं ,उन्हें नजरअंदाज ना करें ,बहुत अनुभव लिए रहते हैं ,जिस अनुभव से वे सफल हुए हैं ,वही अनुभव हमें देना चाहते हैं ,कोशिश करें बड़ों को सम्मान देने की, उन्हें अपने दिल में सम्मानित स्थान देने की, जो अपने बड़ों का सम्मान करता है आशीर्वाद के रूप में सफलता पाता है, हर एक के नसीब में नहीं होती सफलता ,वजह उन्होंने कभी बड़ों को संतुष्ट किया नहीं ,सम्मान दिया नहीं, जैसा वे आपको बनाना चाहते हैं ,रुचि अपनी-अपनी...