...

6 views

क्या थी मजबूरी जो तुमने दुनिया छोड़ी
पहले ही देश था कोरोना संकट में,
दिया सुशान्त आपने बड़ा झटका,
सब मिलकर लड़ रहे थे कोरोना संकट से,
क्यों आपने नहीं बताई अपनी परेशानी किसी से,
क्या थी मजबूरी आपकी एक बार तो शेयर करते,
पूरी दुनिया खड़ी हो जाती आपके लिए,
आप सिनेमा के जरिए दर्शकों का दु:ख दूर करते हैं,
तो क्या हम आपके फैन आपके दुख को सुन भी नहीं सकते,
यहां तो दुनिया में किसी को एक सहारा नहीं मिलता,
आपके तो लाखो दीवाने थे इस दुनिया में,
किसी एक को अपनी परेशानी बता कर तो देखते,
आप एक बार सोशल मीडिया पर उंगली फिरा कर तो देखते,
पूरी दुनिया खड़ी होती आपकी मदद के लिए ,
एक बार दुनिया को अपनी मजबूरी बता कर तो देखते,
क्या आप बन गए थे इतने बड़े सुपरस्टार,
कि नहीं सोचा आपने अपने मां-बाप के बारे में एकबार,
आपके चमकते कैरियर को देखकर लाखों युवा बढ़ रहे थे आगे,
34 की उम्र में जाकर क्यों तोड़ दिए आपने सभी रीति-प्रीति के धागे।
@SUNAI2735#UNWANTED DEATH#SAD