...

6 views

❤️ दिल बन जाए ❤️
मैं शब्दों में बयां करूं तुझे,
तो गज़ल बन जाए ।

जो लिख कर करूं ज़िक्र तेरा ,
तो शायरी बन जाए।

लबों पर धुन जो हो तेरी,
तो गीत बन जाए।

जो हो चर्चा महफ़िल में तेरी ,
तो प्रीत बन जाए ।

देखूं तुझे एक टक यूं ही ,
तो चांद बन जाए ।

जो सोचूं तुझे ,
तो ख़्वाब बन जाए।

लबों पर न आए जो,
तो इंकार बन जाए।

शामिल हो हर पल ,
तो एतबार बन जाए।

नज़रें तलाशें अगर ,
तो फिक्र बन जाए ।

आंखों से हो बयां ,
तो ज़िक्र बन जाए ।

पाऊं तुझे हर घड़ी ,
तो दिन बन जाए ।

जो नाम लिखूं तेरा ,
तो दिल बन जाए ।

© minisoni