...

13 views

। । तेरी कमाईं - मेरी कमाईं।।
यारों ! तेरी कमाई
यारों ! मेरी कमाई ।

किसकी कमाई !
रहें सदा सहाई !!.यारो

खोपड़ी के बस्ते में
तुझको मुझको
मिली किताबें हैं.

तूने चाहां लौकिक को
मुझे मिली परा की बाते है।

तेरा तो बरसो में है हल हमे जन्म लग जाते है।

पहुँच नही वहाँ तन-कर्म की,
मन की जोत जगाते है ।

बिन देह दिखे उसकी खुदाई |

यारों ! तेरी कमाई
यारों ! मेरी कमाई ।

छोटी मोटी बात नही
जो, ये मानुस तन मिला है।
सब योनि के ऊपर ये कर्म गढ़ का किला हे ।

इान विज्ञान का देखो इसमें भरा पुष्प खिला है।

जग में जो भी दिखता है इसका ही सिला है।

नांद बिन्दू में अलख जगाई ।
यारों! तेरी कमाईं ।