...

11 views

चलो मै तुम्हारा साथ दूंगी
जो बिखरे तो संभाल लुंगी
मै तुम्हे सवार लुंगी
हर मोड़ पर साथ मिलुन्गी
तेरे लिये जमाने से लडूंगी
तुम्हारे हाथो मे हाथ दूंगी,
चलो मै तुम्हारा साथ दूंगी

पर तुम ना बदल जाना,
मेरी दोस्ती को निभाना,
बड़ी-बड़ी बाते कर,
झूठे सपने ना दिखाना

© Miss Writer