...

25 views

अधूरे सपने
अधूरे सपने

मेरी अधूरी - सी जिंदगी में
आया था कोई उम्मीद की
एक किरण लिए हुए,
हमने समझ लिया जिंदगी,
पूरी हो गई हमारी,
अब ना कुछ बाकी रहा जीने के लिए।।1।।
🌸🌸🌸🍁🌸🍁🌸🌸🌸

बस चन्द पलो की खुशियों में,
हम ने भी उसे अपना समझ लिया ,
हम ने कहा सोच रखा था वह भी ,
सिर्फ दुनियादारी निभा रहा है ।।2।।
🌸🌸🌸🍁🌸🍁🌸🌸🌸

मतलबी लोगों से भरी दुनिया में,
अपना-सा लगा थोड़ी देर,
कुछ समय बीत जाने के बाद ,
वह तो खुदगर्ज लगने लगा ।।3।।
🌸🌸🌸🍁🌸🍁🌸🌸🌸

खुदगर्जी देखते-देखते उसकी,
दिल ने दिमाग से कहा ,
यह तो अपना भविष्य
सपने पुरे करने के...