...

4 views

मौसी माँ
माँ तेरी बहुत याद आती है
खुश नसीब हूँ मैं
मैंने मौसी माँ को माँ के
रूप में पाया है,
माँ की तरहा संभाला उन्होने
कभी भेद भाव ना किया उन्होने,
सब को बराबर का प्यार दिया,
मुझ को नया जीवन दान दिया,
मेरे मैले कपड़ों को साफ किया,
बाल में मेरे दो चोटी बना
मुझको शिक्षा का अधिकार दिया,
मेरी सफलता की कामना करती
हर घड़ी वो मेरे साथ चलती,
वो राह मेरी रोशन करती,
खुद जल मुझे संवारती,
लगता जो डर मुझको कभी
मुझे गले से वो लगा लेती,
अंचल में उसके पाला बड़ा मैं,
विश्वास मैं उनका एक दिन
उनका नाम रोशन करूँगी,
मैं उन्हे माँ कहूँगी,
यशोदा माँ सी वो गोद
में अपने उन्होने खिलाया
कभी ना मुझे को पराया
ठहरया मुझे खिलाया,
मुझे हँसाया जो होता
कुछ मुझे रातों में जागी
रोती थी वो मेरे लिए
पर कभी ना बताती
चिंता करती हरदम पर ना बताती
मेरी खुशियों के लिए वो सब से लड जाती |
ऐसी है मेरी प्यारी मौसी माँ |
Happy birthday मौसी माँ




© @MANSI sharma