...

15 views

मै हू ना,,✨️🍀🌟
न दुख का बादल सदा रहेगा,
न गम की रात लंबी होगी,
तू हिम्मत रख, मेरे दोस्त,
हर अंधियारा मिटेगा।

आंसू भले अब छलकते हों,
सपने तुझसे दूर लगते हों,
पर याद रख ये भी दौर बदलेगा,
तेरा सवेरा भी चमकेगा।

पल-पल की जो तन्हाई है,
बस एक छोटी सी परछाई है,
जरा मुस्कुरा के देख,
हर ग़म भी मुरझाएगा।

तू है अनमोल, ये जान ले,
हर मुश्किल को पहचान ले,
मेरे दोस्त, तू अकेला नहीं,
#मै_हू_ना 🫂💞
मैं हमेशा तेरे साथ खड़ा हू,
ये मान ले✨️🍀🫶🌟💞