...

4 views

कठिन क्या है..प्रेमिका बनना या पत्नी...??
कहते हो कि पत्नी को प्रेम नहीं मिलता..
तो प्रेमिका को भी प्रेम के सिवा कुछ नहीं मिलता,
पत्नी बनना सरल है, कभी प्रेमिका बनकर बिताओ एक दिन.. मात्र एक दिन।
तुम्हारे पास होता है घर,परिवार,दोस्त,नाते रिश्तेदार..
हमारे पास..हमारे पास तो हम तक नहीं रह जाते हैं..
सुहागिनों में शामिल हो तुम...और हम..
हमें तो लोग दूर से धिक्कारना शुरु कर देते हैं,
तुम्हारे इन्तजार की सीमा तो है भला...
और मेरी प्रतीक्षा का कोई अंत नहीं।
तुम्हें यकीं है कि रात भई तो पिया आ रहे होंगे,दीदार तो हो जायेंगे..
यहां तो वो भी कोई पता नहीं कि दिन लगेंगे या बरस..एक झलक के लिए।
आप तो आदर, सम्मान और...