...

10 views

"दिल के दरमियान"


कुछ प्यारे से ख्वाब देखे थे उनके साथ ,
जिसने सिर्फ हमसे प्यार किया था ,
जिंदगी इतनी रंगीन होकर भी बेरंग हो गयी ,
तुम्हारी ज़िंदगी मे ना होके भी हमने कब्जा कर लिया तुमपे ,
लोगो के इतने चेहरे होते है ये आज खुद का दूसरा चेहरा देख ,
पता चला ।...