कुछ भी कहता हूं मैं,बस सच कहता हूं मैं
ज़िंदगी मुझे बहुत अच्छी लगती है
जब तुम मुझे सीने से लगा लेती हो
मेरी हर खामोशियों को तुम अपना बना लेती हो
मैं भी तुम्हारे भरोसे ज़िंदगी का सफ़र तय करता हूं
तुम मुझे हौसला देती हो
मेरी रूठी हुई उम्मीदों को तुम मना लेती हो
मैं तुम्हारे ख़्याल से रोशन हो जाता हूं
कभी तुम्हारी पलकों में
कभी तुम्हारे आंचल में छिप जाता हूं
इक तुम्हें देखकर, मैं सब...
जब तुम मुझे सीने से लगा लेती हो
मेरी हर खामोशियों को तुम अपना बना लेती हो
मैं भी तुम्हारे भरोसे ज़िंदगी का सफ़र तय करता हूं
तुम मुझे हौसला देती हो
मेरी रूठी हुई उम्मीदों को तुम मना लेती हो
मैं तुम्हारे ख़्याल से रोशन हो जाता हूं
कभी तुम्हारी पलकों में
कभी तुम्हारे आंचल में छिप जाता हूं
इक तुम्हें देखकर, मैं सब...