...

13 views

चलता चल राही
चलता चल राही
चलता चल राही
मुसीबतें है तेरी हमराही
मुसीबत को सामने देख
पथ से विमुख मत हो
तू छाहा का विचार त्याग
जीवन पथ मे बाधायें कई खड़ी
कई भटकाव है इन राहो मैं
तिलिस्म भरे लालच होंगे तेरी राहो मैं
लेकिन तू इनके मोह पास मे ना पड़
यदि तू गिर गया इनमे तो तेरा सपना सपना हि रह जाएगा
यहाँ सर्दी गर्मी भूकंप सूनामी पतझड बारिश आयेंगे तेरी राहो मे
तू यत्न कर इनसे पार पाने की
मंज़िल की और रत रह
तेरे अपने भी बात मंजिल की करेंगे
तेरी राहो की बाधाओ को दूर कैसे किया जायेगा इस पर गोर नहीं फरमाएंगे
यह बातें तुझे लक्ष्य से भटका सकती है
गर तू मंजिल पर ध्यान धर लिया
तो मंजिल मिलना मुश्किल है
जब तू संघर्ष करेगा राहो के काँटों से
पथ साफ हो जायेगा
तो मंजिल मिलना तय है
जो आनन्द राहो से पार पाने मे मिलता है
वो मज़ा मंजिल पाने के बाद समाप्त हो जाता है
यह राहे ही तो रोमांच जगाती है जीवन मे
इन राहो का नाम ही जीवन है
जो इनको सलिके से पार पा गया
जीवन का आनंद पा गया
जीवन रूपी शरीर का लहू है ये राहें
जिसने मेहनत से सींचा मञिल्धर् वो बने
चलता चल राही
मुसीबतें है तेरी हमराही