...

13 views

AaZaD KaLaM (आज़ाद कलम)
आज़ाद है कलम हमारी
नहीं वो गुलाम तुम्हारी,
लिखती रहेगी वो खुल कर
कभी नहीं होगी ये बेचारी।।

सच्चाई लिखेगी ये सिर्फ
नहीं करेगी कभी गद्दारी,
फर्क है हमको इसपर
क्योंकि है ये कलम हिन्दुस्तानी।।

ये कलम आज़ाद है
इसी लिए इसपर नाज़ है,
किसी की मोहताज नहीं ये
इसी लिए ये इतनी खास है।।


👉Live Free Write Free

© AaZaD_कलम