Meri khushiyon ka inamera jeevan saathee
Meri khushiyon ka ina
mera jeevan saathee
मेरी हर खुशियों का
आईना हो तुम,
तुम्हारे ही दिल की धड़कन से
मेरी सांसें चलती है।
खत में रखें किसी
गुलाब की तरह हो तुम,
तुम्हें याद करते ही
लम्हा प्यार से भर जाता है।
करूं दीदार तुम्हारा
उम्र भर सारी सारी रात,
होठों पर बस नाम आए
तुम्हारा ही हर बार।
है समय की दूरी अभी
ना जाने लम्हा प्यार का कब आएगा,
बैठूगी तुम्हारी गोद में सदा
कोई ना दूर कर पायेगा।
जान हो मेरी धड़कती सांसों की
ये उम्र निकले करके दीदार तुम्हारा,
यही चाहत है मेरी
सदा बना रहे साथ तुम्हारा।
सपनों में आके
करते हो...
mera jeevan saathee
मेरी हर खुशियों का
आईना हो तुम,
तुम्हारे ही दिल की धड़कन से
मेरी सांसें चलती है।
खत में रखें किसी
गुलाब की तरह हो तुम,
तुम्हें याद करते ही
लम्हा प्यार से भर जाता है।
करूं दीदार तुम्हारा
उम्र भर सारी सारी रात,
होठों पर बस नाम आए
तुम्हारा ही हर बार।
है समय की दूरी अभी
ना जाने लम्हा प्यार का कब आएगा,
बैठूगी तुम्हारी गोद में सदा
कोई ना दूर कर पायेगा।
जान हो मेरी धड़कती सांसों की
ये उम्र निकले करके दीदार तुम्हारा,
यही चाहत है मेरी
सदा बना रहे साथ तुम्हारा।
सपनों में आके
करते हो...