...

6 views

प्रेम का अर्थ
मैने राधा रानी से सिखा है प्रेम को निभाना मृत्यु के समान विष को पीके जिए जाना इंतेज़ार में पूरा एक जीवन ही बिताना अंत काल तक किसी को हृदय में बसना राधा रानी जाने मेरी व्यथा कोई जाने न प्रेम की पीढ़ा को यहां कोई पहचाने न ढोंग करते प्रेम का ये प्रेमी काली काल के प्रेम का क्या अर्थ जो आंखों से आंसू आए न
इस कविता का सार और अर्थ इस प्रकार है:
अर्थात
कवि राधा रानी के प्रेम को आदर्श मानते हुए यह बताते हैं कि सच्चा प्रेम केवल शब्दों या बाहरी दिखावे तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें त्याग, धैर्य और समर्पण की...