जाने दो...
#जाने _दो।
जाने दो जो चला गया,
मृगछालों से जो ठगा गया।
बेवक्त जो वक्ता बना गया,
कलम थमा के चला गया।।
भूतकाल था चला गया,
वर्तमान को अपना बना गया।
भविष्यकाल जो आएगा,
द्वन्द उससे भी पल जाएगा ।।
अजी फिर संकट जब...
जाने दो जो चला गया,
मृगछालों से जो ठगा गया।
बेवक्त जो वक्ता बना गया,
कलम थमा के चला गया।।
भूतकाल था चला गया,
वर्तमान को अपना बना गया।
भविष्यकाल जो आएगा,
द्वन्द उससे भी पल जाएगा ।।
अजी फिर संकट जब...