#दर्द
इतना ही दर्द है
तो जता क्यूं नहीं देते
मिलता हूं तुम्हें
रोज़ बता क्यूं नहीं देते!!
ज़िद्द है तेरी कि
रात में बेदर्द फिर मिले
फिर हो लहू लुहां
वो गरम सर्द फिर मिले!!
तो कह दो आज
मर्ज से कि दर्द न करे
है आखिरी इलाज़
कि हम फिर कहीं मिलें!!
तुम्हें फीस नहीं देनी
ये मुझे क्या पता
हो मुफ़्त में इलाज़
बता क्यूं नहीं देते !!
इतना ही दर्द है
तो जता क्यूं नहीं देते
मिलता हूं तुम्हें
रोज़ बता क्यूं नहीं देते!!
💔ना_शाद💔
© All Rights Reserved
तो जता क्यूं नहीं देते
मिलता हूं तुम्हें
रोज़ बता क्यूं नहीं देते!!
ज़िद्द है तेरी कि
रात में बेदर्द फिर मिले
फिर हो लहू लुहां
वो गरम सर्द फिर मिले!!
तो कह दो आज
मर्ज से कि दर्द न करे
है आखिरी इलाज़
कि हम फिर कहीं मिलें!!
तुम्हें फीस नहीं देनी
ये मुझे क्या पता
हो मुफ़्त में इलाज़
बता क्यूं नहीं देते !!
इतना ही दर्द है
तो जता क्यूं नहीं देते
मिलता हूं तुम्हें
रोज़ बता क्यूं नहीं देते!!
💔ना_शाद💔
© All Rights Reserved