कहीं चाय ठंडी न हो जाए
सुनो न...
तुमने कहा था न चाय पर मिलने को ,
हमने दो प्याली चाय बना के रखी है ।
एक तुम्हारे लिये और एक मेरे लिये ,
या फिर हम एक प्याली में साझा कर लेंगे ।।
सुना है जूठा पीने से प्रेम बढ़ता है ,
अब अपने प्यार को और भी गहरा करना...