...

21 views

यही सत्य है....
जो भाग्य में है वो दौड़ कर मेरे पास आएगा
और जो नहीं वो आकर भी चला जाएगा..!
जिंदगी का सफर बस इतना है मासूम
रमता जोगी है तू यहां,क्या लेकर आया था क्या लेकर तू जाएगा...!
खुदको अमीर बताता है, रोज खुदासे भीख मांगता है
औरों को तकलीफ़ में कैसे तू अपनी खुशहाली मनाएगा..!
रास्ते गुजर गए बड़े बड़े गमो के साथ
रोए खुशियों के लिए कुछ ना आया हाथ
जिस दिन खुशियों तरसे आने को पास तुम्हारे तब मज़ा आएगा...!
वक़्त ने वक़्त को घेरा है अपनी जिंदगी के
जब अनुभव मिलेगा तभी दिल को सुकून आएगा
अभी है वो सर्प की भांति वासनाओं में घिरा
जब डसेगी वक़्त की नागिन तब खुदको जख्मी पाएगा..!
अभी है हमें अपने ना जाने किस घमंड में
जब घमंड रहा तो हमारे पास कुछ नहीं रहे जाएगा...!