ममतामय स्नेह...
बूंद-बूंद में बरसा
रिमझिम झरनों सा
ममतामय स्नेह...
दयालु, दृढ़ बनकर ,
क्षण-क्षण में मिला
चुंबन-आलिंगन से तृप्त
पुष्प-पुष्प में खिला
आत्मिक-अपनत्व से
निश्छल-निस्वार्थ-विस्तृत
सौहार्द से भरा भावार्थ ,
न छल-कपट का व्यवहार
न दिखावे का ढोंग-वोंग
बस डांट, थपकी में
खट्टी-मीठी बातों में
मधुर शहद सा घुला ,...
रिमझिम झरनों सा
ममतामय स्नेह...
दयालु, दृढ़ बनकर ,
क्षण-क्षण में मिला
चुंबन-आलिंगन से तृप्त
पुष्प-पुष्प में खिला
आत्मिक-अपनत्व से
निश्छल-निस्वार्थ-विस्तृत
सौहार्द से भरा भावार्थ ,
न छल-कपट का व्यवहार
न दिखावे का ढोंग-वोंग
बस डांट, थपकी में
खट्टी-मीठी बातों में
मधुर शहद सा घुला ,...