...

1 views

अभी तुमने कुछ भी नहीं देखा...!
जरा सुनो
हा हा तुम
तुमसे ही केहे रही हु....


क्या तुम भी किसीके लिए रोई हो...?
क्या तूम भी किसी से हारी हो...?
क्या दिल पर तुम्हारे भी बोझ है ?
या जिसने तोड़कर रख दिया उसका ही इंतजार रोज है...?
तो अभी तुमने कुछ भी नही देखा...!

तुम भी झूटी मुस्कुराहट रखती हो...?
या तुमभी सच कहने से डरती हो...?
क्या तुम भी सब भूलना चाहती हु..?
और इसी कोशिश मैं थकी हारी हो..?
जान अभी तो तुमने कुछ भी नही देखा...!

क्या तुम्हें भी किसीसे बात करते वक़्त डर लगता है..?
या तुम्ही भी सोचती हो कि कोई संभाल लेगा तुम्हे...?
या तुम्हे भी लगता है कि सपने देखना पाप है..?
या तुम भी सोचती हो कि सारे ख्वाब टूटने का तुमको लगा एक शाप है...?
यकीन करो अभी तुमने कुछ भी नही देखा..!


क्या तुम्हें भी लगता दिल टूटना ही सबसे बड़ा दुःख है..?
और सोचती हो कि अकेले होना तुम्हारी विवशता है ...?
क्या तुम भी चहरे पर झूटी मुस्कान लिए फिरती हो ?
या सोचती हूं कि कोई तुम्हरे जज्बात नही समझता..?
तो मेरी जान तुमने अभी कुछ भी नहीं देखा...!

क्या तुम भी वक़्त से हारी हो..?
या फिर नसीब को कोसने लगी हो..?
या अकेले ही सबसे लड़ी हो..?
या दर्द सहने मैं खुदको माहिर समझने लगी हो...?
तो अभी तो तुमने कुछ भी नही देखा...!


कभी माँ से छुपकर रोई हो..?
कभी पापा से नजर चुराकर बतयाई हो..?
कोई तूमको कितना ही समझीये..!
फिर भी खुदको आशाहीन महसूस करती हो..!
तो जान अभी तुमने कुछ भी नही देखा..!

अभी तुम्हारा बोहोत कुछ देखना बाकी है
अभी तुम्हारा जिंदगी को समझना बाकी है
खुदकी तलाश मैं निकलना बाकी है
क्योंकि मेरी जान अभी तुमने कुछ भी नही देखा..!
यकीन करो अभी तुमने कुछ भी नही देखा..!


सोनाली अहिरे...!
#kasturi_mann