...

10 views

प्यार एक धोखा हैं
यूँ ही नहीं लोग कहते हैं
प्यार एक धोखा हैं।
ये एक आँधी,एक हवा का झोंका हैं
कुछ समय के लिए आता हैं
फिर वक़्त के साथ प्यार का मतलब भी बदल जाता हैं
यूँ ही नहीं लोग कहते हैं प्यार एक धोखा हैं
प्यार में इंसान कबीर सिंह बन जाता हैं
फिर खाना छोड़,दारू से गम भुलाता हैं।