...

2 views

प्यार
मेरे लिए प्यार का अहसास,
सिर्फ कहानियों तक ही सिमट कर रह गई।
प्यार के किस्से, केवल अपनी बनाई
हुई काल्पनिक दुनिया तक ही रह गई..!

असल जीवन में प्यार मिला ही नहीं,
प्यार दर्द और सजा बन गई..!
जहां सिर्फ टुटना, बिखरना और
बिछड़ना ही रह गया...!
अब इस प्यार और उसके लम्हों से
नफरत हो गई है मुझे...!

अब आंखों में केवल चिंगारी है,
और दिल में धधकता हुआ अंगारा...!

© Naira singh