...

7 views

"किरदार "
मेरे पास कई छोटे-बड़े ,
भव्य -साधारण ,सुंदर
कई तरह के
कलात्मक पात्र (किरदार) रखे हुए हैं
जिन्हें मैं ;
कथा और काव्य उत्सवों में
आवश्यकतानुसार काम में लेती हूं
और वापस धो-पोंछ कर,
बहुत एहतियात से
पैक करके रख देती हूं ।
कीमती अनमोल पात्र
न तो हर रोज खरीदें जाते
और न रोजमर्रा के कामों में
इस्तेमाल के लिए होते हैं
इसलिए,
वे सब आज भी
मेरी डायरी के पन्नों की
ऐतिहासिक तारीखों में दर्ज है।,