...

7 views

बाते दिल की
दिल मे छिपा है नाम तेरा ,
जो भूल न जाऊ हरपल में ,
प्यार की बाते में कहे रहा ,
जो लिखा है मेने हरपल ये ,

रातो के वो हसीन स्वपनों में ,
खो जाता हूं हरपल यादो में ,
लिख रहा में प्यार के शब्द ये ,
जो समाते है हरपल सासों में ,

तेरे ही दिल की वो यादे नयी ,
जो समाती है हर लब्जो में ,
अश्रुओं की कलम में लेकर ,
प्यार के नए शब्द लिख रहा ,

पल पल आते है यादो के अश्रु ,
जो बनके शब्द दिल मे समा रहे ,
हवाओ की लहरों में आज ऐसे ,
लिख रहा तेरे दिल के स्वप्ने में ,

याद करोगी हरपल तुम मुजको ,
प्यार के शब्दो मे मिल जाऊंगा ,
दूर ना हो के हरपल में अपनी ,
यादो के शब्दो मे मिल जाऊंगा ।


© All Rights Reserved