...

28 views

एक मुलाकात !
सुनो बुरा ना मानो तो एक बात कहूँ !
तुम्हारा किरदार कुछ पसंद आने लगा हैं,
तुम बाकियों से कुछ अलग से लगे,
भीड़ मैं मुझे तुम ही तो दिखे !
कुछ खास हो,
बस थोड़े से अंजान हो !
बाते प्यारी करते हो,
क्या प्यार भी उतना ही प्यारा करते हो !
हँसते देखा नहीं मेने अभी,
पर मेरे ख्याल मैं तुमसे प्यारी कोई हँसी नहीं !
अब एक ही मुलाकात में कितना लिखूँ ,
दोबारा मिलो तो तुम्हारे संघ अपनी एक नई कहानी लिखूँ !

© aaru