...

4 views

समय
#सांझ
सांझ को फ़िर निमंत्रण मिला है
दोपहर कल के लिए निकला है
अब उठो तुम है इंतजार किसका
समझो इस पहेली को
जिसने किया है कर्म अब वक्त्त है उसका,
यह क्षण क्षण बीतता हुआ कुछ कह रहा,
कि दिन सप्ताह महीने साल,
कर्म किए जा और बना जीवन को बेमिसाल..
© pavanverma