...

8 views

दिल के अल्फाज
उनकी हुस्न की कशिश ऐसी किसी को करदे घायल
जिनकी दीदार के लिए ये दुनिया बेताब हुई जाती है।

उनकी गुलाबी होंठ काली घटाओं सी बिखरी जुल्फे
जितनी उम्र ढल रही है अदाएं लाजवाब हुई जाती है।

दिल की ख्वाहिशों का क्या ख्वाहिशें पूरी होती नहीं
जितनी पूरी करते है उतनी ही बेहिसाब हुई जाती है।

उनसे मिले क्या हमने उसे अपनी जिंदगी समझ बैठे
उनकी जुदाई में तोआंसुओं की बरसात हुई जाती है।

वो एक दौर था जब पूनम की रात सी खुशहाली थी
अब ऐसा वक्त जिंदगी अमावस की रात हुई जाती है।

इस दुनिया से कर मुकाबला सुकून से जीना है अगर
स्वार्थ के चलते लोगों की नियत खराब हुई जाती है।❤💞

@chaurasiya4386
© {{{®•©}}}