...

3 views

#Ask for peace
celebrating the most worthyसौगात of our country on the occasion of Republic Day.

फौजी देश की शान,
मॉं- बाप का अभिमान,
है उनसे हमें बहुत प्यार,
देश-दुनिया से करते हमारी रक्षा,
प्राण तक है न्योछावर करते,
भूलकर अपना परिवार दुनिया को है अपना माना,
क्या कोई और होगा जग में आपका इतना अपना,
जब तक जीए जिंदगी दे दी, प्राणों की आहुति भी दे दी
भूल गए दुनिया को भारत मॉं की रक्षा में,
पर दुनिया ना भूलेगी...