...

4 views

तेरा ज़िक्र
वहशत-ए-बेवफाई का आलम रहेगा
महफिलों में ना सही, मगर,
मुशायरों में तेरा ज़िक्र आम रहेगा

ज़माने के नशेबाजों में नाम रहेगा
मयखाने में जाते नहीं, मगर,
हाथ में नशा-ए-मुहब्बत का जाम रहेगा

तू मेरे ख्वाबों में भी अजीज रहेगा
अब तो हम सोते नहीं, मगर,
जब नींद आयी ख्वाबों में तेरा पहरा सरेआम रहेगा





© Shikha_