...

3 views

विरासत
मानव जीवन का सबसे अनमोल एक वरदान,
जिनके ज्ञान धनी पूर्वज थे था हर कौशल का ज्ञान।
अपने कला ज्ञान कौतुक से पृथ्वी को स्वर्ग बनाया,
तुंग गढ़ा औ भवन बनाकर धरती को चमकाया।।

अति दुर्लभ कल्पनातीत हर एक कार्य को साधा,
रचे अनेको दिव्य अजूबे सही अनेको बाधा।
तब जो संभव कर डाला वो अभी असंभव लगता है,
या हम खो बैठे ओ प्रतिभा आलस उद्भव लगता है।।

दिव्य विरासत प्राक मनू के...