...

11 views

🌹 बेटियो की एहमियत 🌹
घर में दीपक की तरह होती है बेटियां
खुशियों की चाबी होती है बेटियां
दुखो को दूर करके खुशियाँ फैलाती है बेटियाँ
एक मुस्कुराता चेहरा होती है बेटियां
माँ बाप की जान होती है बेटियां
घर की शान होती है बेटियां
सच्चाई की असली पहचान होती है बेटियां
घर को स्वर्ग बनाती है बेटियाँ
घर की लछमी होती है बेटियाँ
गलत लोगो के ताने भी सुनती है बेटियाँ
सारे दुःख दर्द भी हसकर सह लेती है बेटियाँ
असली मायने में घर का चिराग होती है बेटियां
टूटे रिश्तों को संभालती है बेटियाँ
अपने हर लम्हे को सपनो की तरह सजाती है बेटियाँ
जिन्हे लोग देवी की तरह पूजते है
वो भगवान् का अनमोल तोहफा होती है बेटियां