...

4 views

सर्दी
मुझे मालूम है सर्दियों का मौसम सुनहरा हो रहा है
जैसे कि मेरा मन खुशी से रसभरा हो रहा है

मुझे मालूम है बाहर ठंड हवा चल रही है
जैसे कि मेरा शरीर अग्नि से जल रही है

मुझे मालूम है बर्फीले तूफान की बवंडर आ रही है
जैसे कि मुझे अपने आगोश में ले कर जा रही है

मुझे मालूम है यह वादियां और भी हसीन लग रही है
जैसे कि कोहरे की सफेद चादर ओढ़े सो रही है


-Anita yadav
© All Rights Reserved