...

7 views

love
जिंदगी के दरवाजे़ पर आपकी दोस्ती की दस्तक हुई
जैसे जन्नत के नूर सी बरकत हुई
तुम्हारे हाथों से छूकर जो बनते हैं जज़्बात
उसकी मधूशाला से थोड़ी पीकर आते हैं
फिर ना जाने तुमसे दिल की बात हो
फिर ना जाने तुमसे हमारे कल की बात हो
तुम्हारे गले से लगकर मिलता है जो आराम
उसी सुकून को हिम्मत बनाकर जिंदगी की हर जंग जीतकर आते हैं
तुम्हारी मुस्कुराहट से रिश्तों की नई पहचान हुई
तुम्हारी छुअन मेरी खुशियों की दुकान हुई


© summit_aroraa