...

11 views

बात से पहले
लफ़्ज़ तौल लेना जरूरी है, ज़ाहिरात से पहले
यूँ न हो कि बात ही बिगड़ जाए, बात से पहले...

किस के भरोसे छोड़ा जाये अपने दरकते घर को
छप्पर दुरुस्त कर लेता हूँ ख़ुद, बरसात से पहले...

गुरबतों से सीखा है मैंने अपना सर ऊंचा रखना
देने का जिगर रखते हैं, किसी सौगात से पहले...

मेल ना...