...

10 views

पापा
मेरा पहला प्यार है,
मेरे लिए जिंदगी का आधार है।

मेरे आंखों से एक बूंद आंसू तक नहीं निकलने देते हैं,
मेरे हर एक दुख दर्द को वो है बांट लेते।

मेरे लिए पापा भगवान है,
मेरे आंखों की ज्योति के समान है।

भले ही जीवन भगवान ने दिया है,
लेकिन मैंने जीवन की शुरुआत पापा की गोद से ही किया है।

पैर भगवान ने दिए, परंतु चलना पापा ने सिखाया है।
मां ने मुझे दुनिया में लाया परंतु पापा ने ही दुनिया दिखाया है।

कलयुग की काली छाया से मुझे बचाया है,
मतलबी जमाने में, जीने का तरीका सिखाया है।

जीवन में मुश्किलें जब भी बड़े देखे थे,
हर मुश्किलों में पापा को अपने संग खड़े देखे थे।

पापा का मैं परछाई हूं,
उनके हर जख्मों का दवाई हूं।

मैंने गलतियों की सजा भी खूब पाई है,
पापा से लाठी डंडे ‌भी‌ खूब खायी,
परंतु हर बार उनके मार में भी प्यार ही झलक आई ।