...

8 views

बिखर जाओगे हठ मत करो!
#बिखर

जीवन की राह में जब बाधाएं आए,
नयी दिशा को देखकर ना हारो तुम।
समझौता करके बदलो रुख,
हठ की बजाय सहमति का मार्ग चुन।

बिखरने से बचने का तरीका यही है तो जानो,
शीशा टूटे तो भी उसके टुकड़े समेटो,
संघर्षों को पार करो,
नई राह में जाने का रास्ता खोजो और चलो।

समस्याओं को नहीं देखो हार के रूप में,
बल्कि उन्हें एक नये आरंभ की देना जोड़ में।
बदलाव को गले लगाओ और आगे बढ़ो, सफलता को पाने का सफर जारी रखो।
.....,
बिखर जाओगे हठ मत करो।

© shî