...

22 views

शीर्षक - क्या दूँ मैं।
शीर्षक - क्या दूँ मैं।

सुंदर-सुंदर सपने तेरे,
तू कहे तो कर पूरा दूँ मैं।
थामकर उँगली तेरी,
तुझे तुझसे मिला दूँ मैं।

करके इशारा दे ख़बर,
तोड़ कोई तारा ला दूँ मैं।
नहीं सब्र मुझे तनिक,
कुछ तो बोल क्या दूँ मैं।

फ़ूल बागों से तुझे लाके,
ख़ुशबूओं से महका दूँ मैं।
बादलों की बारिसों में,
बता ना क्या भीगा...