...

41 views

(⁠☞゚⁠∀゚⁠)⁠☞🍁🌝 जिंदगी हर पल तुझे ज़ीना सिखायेंगी 🌝🍁༼⁠ ⁠つ⁠ ⁠◕⁠‿⁠◕⁠ ⁠༽⁠つ
ये जिंदगी तुझे बहुत सतायेगी
कभी रुलायेगी तो कभी..
प्यार की थपकियों से सुलायेगी...(⁠◍⁠•⁠ᴗ⁠•⁠◍⁠)⁠❤
कभी तुझे चिढ़ाके ... खुद पर इठलायेगी...
कभी लायेंगी खुशियों की बहार....(⁠ʘ⁠ᴗ⁠ʘ⁠✿⁠)
तो कभी ग़म के ताने-बाने भी सुनायेंगी..
पर जैसे भी हो... जिंदगी हर पल तुझे ज़ीना सिखायेंगी....🌝🍁
कभी रुठेगी खुद... खुद कभी नादानियों से रिझायेंगी...☺️🙃
कभी मां का तो कभी पिता का
प्यार दुलार भी दे जायेंगी..ヾ⁠(⁠˙⁠❥⁠˙⁠)⁠ノ💞
कभी करेगी‌ पिंजरों में क़ैद तुझे, तो कभी...
खुद ही उड़ायेगी...😇😇
पर जैसे भी हो... जिंदगी हर...