...

5 views

एक रंग चढ़ा था जीवन में जो हौले-हौले छाते गया
एक रंग चढ़ा था जीवन में
जो हौले-हौले छाते गया
सुनहरा फुल सा
मौसमे बहार खिलाते गया
एक रंग चढ़ा,,,,

आने वाले तूफानों से
लड़ने का हौसला पाते गया
रंग बिखर कर दिशा में
जीवन पुष्पित पाते गया
एक रंग चढ़ा,,,,

अंकुरण सा पौधा से
विशाल वृक्ष होते गया
एक सीखा एक सीढ़ी
कदम-कदम बढ़ाते...