...

6 views

तुम हो मेरी जिंदगी का सबसे हसीन साथ।
तुम हो मेरी जिंदगी का सबसे हसीन साथ,
तुम्हारे बिना मेरी दुनिया सुनी, जैसे कोई खो गई बात।

तुम हो सुनहरा सपना, जो बसा है मेरे दिल में गेहरा,
तुम्हारी हँसी, तुम्हारा नजारा, सब कुछ है बेहद प्यारा।

तुम्हारे चेहरे की मुस्कान, तुम्हारे आँखों की वो प्यारी चमक,
तुम्हारे चेहरे का तिल, तुम्हारे होठों की वो न्यारी ललक।

तुम्हारे नाखुन की रंगाई, तुम्हारे जुल्फें हटाने की वो अदा,
लगती हो तुम मुझे परी सी ख़ूबसूरत, रख लू तुम्हे अपने दिल में सदा।

तुम्हारी ख़ूबसूरती के आगे शब्द मेरे पढ़ जाते हैं कम,
देती हो प्यार के भाव तुम, ख़ुशी से मन हो जाता हैं नम।

© Rahul Naik⚡