kab tak sok mnyaye mali
कब तक शौक मनाए माली ??
_
लूट गया जो पतझड़ गुलशन
लेकर हर सुमन की लाली
कब तक इसपर हाय करे
कब तक शौक मनाए माली ???
शौक छोड़ सुन ओ माली
व्यर्थ में न आशाएं मिच
सुमन के आहार जल से
अपने उपवन को सींच
प्यासे को पानी जो मिल जायेगा
सुमन सुमन फिर खिल जाएगा
व्यर्थ में सिसक के ये वक्त गवाने से
...
_
लूट गया जो पतझड़ गुलशन
लेकर हर सुमन की लाली
कब तक इसपर हाय करे
कब तक शौक मनाए माली ???
शौक छोड़ सुन ओ माली
व्यर्थ में न आशाएं मिच
सुमन के आहार जल से
अपने उपवन को सींच
प्यासे को पानी जो मिल जायेगा
सुमन सुमन फिर खिल जाएगा
व्यर्थ में सिसक के ये वक्त गवाने से
...