रात्रि से वार्ता
© Nand Gopal Agnihotri
#निशिका - रात्रि
__________________________
जब होती निस्तब्ध निशा,
निशिका मदहोशी लाती है।
बोझिल पलकें हो जाती हैं,
मन निर्विकार हो शांत चित्त,
गहरी निद्रा आजाती है।
कुछ विरही जन बेचैन हृदय,
अंतस में संजोए श्वेत श्याम,
तस्वीर...