...

15 views

मेरे पापा...........
वह मेरे पापा ही हैं।
जो मेरी खुशी के लिए,
अपने सभी सपनों को भुला देते हैं।
मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट लाने को,
अपनी आंखें भी भीगा लेते हैं।
वह मेरे पापा ही हैं......
जो मेहनत करते हैं दिन और रात,
ताकि मुझे आराम दे सके।
हमेशा रहते हैं साए की तरह मेरे साथ,
ताकि मुझ पर आने वाली मुसीबतों को,
अपने सर ले सके।
वह मेरे पापा ही हैं.....
जो मेरे खातिर,
पूरी दुनिया से भी लड़ लेते हैं।
मेरे माथे पर लगी चिंता की लकीरों को,
जो एक पल में ही पढ़ लेते हैं।
वह मेरे पापा ही है.........
वह मेरे पापा ही हैं........

#fathersday #fatherslove #papa #merepapa

© sumit123