...

84 views

तुम्हारे बदन की खुशबू में, 'चन्दन' सा मैं बसता हूँ... ❤️❣️❤️
कहाँ इस मतलबी दुनिया में,
किसको प्यार मिलता है,
बड़े खुशकिस्मत होते हैं,
जिन्हें दिलदार मिलता है||

कभी जो इश्क़ हो तुमको,
तो उनसे बात ये कहना,
तुम्हारे दिल में अब मुझको,
है सारी उम्र भर रहना ||

तुम्हारी...