...

4 views

जिंदगी
रोजगार की तलाश में मीलों दूर तक जाती हुई जिंदगी।
कभी अपनों को साथ पाने के लिए उलझती ‌सी जिंदगी।
कभी कमाने,कभी मनाने में निकलती है जिंदगी।
आसरे की तलाश में भटकती है जिंदगी।
कभी अपने को तराशती सी जिंदगी।
कभी जीने को घुटन में बिखरती सी जिंदगी।
त्योहारों में खुशियों को ढूंढती सी जिंदगी।
हर वक्त सम्भावनाओ को खोजने का नाम है जिंदगी।


© Dr. Urvashi Sharma

Related Stories