...

6 views

#वीर जवानों #writco
जब तुम दूर रहते हो तो जी नहीं लगता
हमेशा ख्याल रहता हैं?
तुम वहाँ कैसे किस हाल में होगे?

मेरा भी जी सिर्फ तुम्हें ही पुकारता हैं
न जाने क्या-क्या सोचता है?
कि तुम वहाँ कैसे किस हाल में होगी?

बताओ ना कब तुम आओगे?
अभी मैं आंतकियों से युद्ध लड़ रहा हूँ
बस में रहूँगा तो बता दूँगा
सुनो अपने मस्तक पर मेरे सिन्दूर की तिलक लगा लेना

मैं गर्भ से हूँ बहुत खुश हूँ मैं यह जानकर
अब तो धड़कने मेरी तुम्हारी ओर तेजी से भाग रहीं
मैं भी यहाँ हर जवानों में अपनी औलाद ढूँढ रहा हूँ

बताओ ना कब तुम आओगे?
मैं अभी बर्फ पर चढ़ाई कर रहा हूँ
ऊपर पहुचूँगा तो बताऊँगा
सुनो तुम मेरे आँचल को रक्षा कवच समझकर ओढ़ लेना

बताओ ना कब तुम आओगे?
मैं अभी जीत के झण्डे गाड़ रहा
अब आने ही वाला हूँ
सुनो मेरी खुशियों को साथ में लहराना

बताओ ना कब तुम आओगे?
मैं अभी हाजिरी मैं हूँ
फाटक पर आऊँगा तो बताऊँगा
सुनो सावधानी से आना

बताओ ना कब तुम आओगे?
मैं बाहर खड़ा हूँ
अब मेरी पीड़ा तुम्हारे आने से कम हो गई हैं
सुनो तुम जेहन की खिड़की से मेरे दिल में उतर आओ



© Utsav Gupta (Mona)